सरगुजा

धान खरीदी प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने प्रशिक्षण
29-Nov-2025 10:39 PM
धान खरीदी प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 29 नवम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत जिले में धान खरीदी व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी तथा सुगठित बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर की उपस्थिति में धान खरीदी से जुड़े सभी समिति प्रबंधकों, खरीदी प्रभारियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में धान खरीदी की मानक संचालन प्रक्रिया के साथ-साथ सोसायटी सॉफ्टवेयर, निगरानी हेतु जारी सतर्क ऐप, भौतिक सत्यापन ऐप, तथा समिति स्तर पर धान आवक को दर्ज करने के लिए गेट पास ऐप की कार्यप्रणाली का विस्तृत प्रदर्शन किया गया।

किसानों को धान का टोकन जारी करने की प्रक्रिया भी प्रतिभागियों को समझाईश गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष तकनीक आधारित प्रक्रिया जिले की धान खरीदी व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और किसान हितैषी बनाएगी। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी जिम्मेदार कर्मचारियों को ऐप परिचालन, डेटा प्रविष्टि, सत्यापन और रियल-टाइम मॉनिटरिंग के व्यवहारिक तरीकों से अवगत कराया गया।

कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि धान उपार्जन केंद्रों में सभी तकनीकी प्रक्रियाओं का सटीक और समय पर पालन सुनिश्चित करें तथा किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने यह भी कहा कि धान खरीदी के दौरान सभी ऐप का प्रभावी उपयोग पारदर्शिता के लिए अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्टर सुनील नायक, खाद्य अधिकारी बी एस कामटे, सीसीबी नोडल अधिकारी पी सी गुप्ता डीएमओ  अरुण विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट