सरगुजा

गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
29-Nov-2025 10:38 PM
गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 नवंबर। पूजा पाठ का ढोंग कर गड़ा धन निकालने के नाम पर 40 हजार रुपये नगद एवं 21 तोला सोना की ठगी के मामले में शामिल आरोपी को अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अंबिकापुर में ठगी करने के पश्चात थाना शंकरगढ़ में ठगी की थी।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी जगदीश विश्वकर्मा केदारपुर अम्बिकापुर ने थाना अम्बिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि संजय मिश्रा एवं अन्य साथियों द्वारा पूजा पाठ कर गड़ा धन निकालने के नाम पर 40,000/- रूपये नगद एवं 21 तोला शुद्ध सोना का बिस्किट की ठगी कर फरार हो गए। जिस पर थाना अम्बिकापुर में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।

मामले में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रार्थी व अन्य लोगों से पूछताछ कर कथन लिया जाकर एवं घटना स्थल का नजरी नक्शा व अन्य दस्तावेज तैयार कर डायरी में संलग्न किया जाकर आरोपियों का पतासाजी का हर संभव प्रयास किये जाने पर आरोपी का पता नहीं चलने से मामले में 10 अगस्त 2021 को थाना अम्बिकापुर का खात्मा 159/2021 चाक किया गया है।

वर्तमान में  17 अक्टूबर को उक्त प्रकरण के संबंध में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना शंकरगढ़ में दर्ज अपराध में फरार चल रहे संजय मिश्रा मध्यप्रदेश नाम के बाबा को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जिला जेल रामानुजगंज में निरूद्ध किया गया है। जिसकी थाना अम्बिकापुर में भी संलिप्तता पाये जाने से मामले में पुन: विवेचना करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर पुन: विवेचना प्रारंभ किया गया है।

आरोपी संजय मिश्रा  मध्यप्रदेश का प्रोडक्शन वारंट न्यायालय द्वारा जारी किये जाने पर उक्त आरोपी को न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया है। जिसको थाना अम्बिकापुर के प्रकरण में गिरफ्तार किया जा कर 29 नवंबर तक पुलिस रिमाण्ड हासिल कर आरोपी संजय मिश्रा के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जो घटना में शामिल होना स्वीकार किया, साथ ही ठगी के घटना से 12 हजार रूपये प्राप्त होना एवं उक्त रकम खर्च हो जाना बताया है।

 आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी का पहचान परेड कराकर मामले में आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट