सरगुजा

जमीन रजिस्ट्री के नए नियमों क ा विरोध, सीएम का पुतला फूंका
29-Nov-2025 10:29 PM
जमीन रजिस्ट्री के नए नियमों क ा विरोध, सीएम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 नवंबर। छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री से जुड़े नियमों में हुए बदलाव के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने घड़ी चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित किया गया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जमीन रजिस्ट्री के नए नियमों से भूमि के मूल्य में वृद्धि होगी, जिससे आम नागरिकों, व्यापारियों और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों पर आर्थिक असर पड़ेगा। इन्हीं मुद्दों को लेकर विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि  छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार लोककल्याणकारी कार्य करने के बजाय एक व्यापारी की तरह व्यवहार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली दरों में बढ़ोतरी, योजनाओं में बदलाव और अब रजिस्ट्री से जुड़े नए प्रावधानों से आमजन पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा। प्रदेश के वित्तमंत्री ओ पी चौधरी पर तंज करते हुए कहा कि उनकी अदूरदर्शिता के कारण प्रदेश आर्थिक संकट में है।

कार्यक्रम की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस सरगुजा को दी गई थी। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस आयोजन के संचालन की सराहना की।

कार्यक्रम में हेमंत सिन्हा, ए.पी. सांडिल्य, डॉ. लालचंद यादव, दुर्गेश गुप्ता, संजीव मंदिलवार, अनूप मेहता, जमील खान, संजय सिंह, लोकेश कुमार, अमित तिवारी राजा, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट