सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 नवंबर। अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम ने 300 बोरा धान जब्त किया है।
कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले में अवैध धान को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम भैयाथान चांदनी कंवर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम रजबहर, तहसील भैयाथान में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है।
कार्रवाई के दौरान एक व्यापारी के गोदाम में 220 बोरा धान (कुल 88 क्विंटल) बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित पाया गया। दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर गोदाम को सील करते हुए धान को जब्त किया गया।
इसके अलावा कार्रवाई के दौरानग्राम भांडी, तहसील ओडग़ी निवासी एक किसान द्वारा उक्त व्यापारी के गोदाम से 80 बोरा धान (32 क्विंटल) क्रय कर परिवहन किया जा रहा था। इस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 80 बोरा धान सहित ट्रैक्टर को जब्त कर थाना झिलमिली के सुपुर्द किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार शिवनारायण राठिया, नायब तहसीलदार प्रियंका टोप्पो , राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी खलखो एवं पटवारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा है कि जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


