सरगुजा

3 स्थाई वारंट गिरफ्तार
23-Nov-2025 8:20 PM
 3 स्थाई वारंट गिरफ्तार

सीतापुर, 23 नवंबर। थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 03 स्थाई वारंट की तमिली की गई है।

न्यायालय द्वारा मारपीट के मामले में दीपक सिदार,  लकेश्वर चंद्रा, संगीता राठिया तीनों निवासी  नवापरा थाना छाल जिला रायगढ़ का प्रकरण मे स्थाई वारंट जारी किया गया था।  न्यायालय से जारी स्थाई वारंट के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी दीपक सिदार,  लकेश्वर चंद्रा,  संगीता राठिया को पकडक़र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा फरार वारंटियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आगे भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायगी।

 


अन्य पोस्ट