सरगुजा

तांबा पाइप चोरी के दो मामले, दो आरोपी गिरफ्तार
18-Nov-2025 4:42 PM
तांबा पाइप चोरी के दो मामले, दो आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 18 नवंबर।
मणीपुर थाना पुलिस ने तांबे के पाइप चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में बी.एन.एस. की धारा 303(2) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पहला मामला — प्रार्थी ने 8 नवंबर को रिपोर्ट दी थी कि चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट में लगा लगभग 28 फीट तांबे का पाइप अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया।

दूसरा मामला — इसी तरह 15 नवंबर 2025 को दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें 25 फीट तांबे का पाइप चोरी होने की जानकारी दी गई। दोनों मामलों में प्रार्थियों और गवाहों के कथन लिए गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान प्राप्त एक सूचना के आधार पर दो आरोपियों बादल कुशवाहा और शनी सोनी को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। दोनों को थाना लाकर पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तांबे के पाइप को देख कर चोरी करने,उसे 1200 रुपये में बेचने, और रकम आपस में बाँट लेने की बात स्वीकार करने का दावा किया है।

पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपियों ने बाद में अस्पताल परिसर से दोबारा तांबे के पाइप काटकर ले जाने और उसे बस स्टैंड के पीछे झाडिय़ों में छिपाने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पाइप बरामद किए जाने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट