सरगुजा
कहा फॉर्म भरने की प्रक्रिया काफी जटिल, बीएलओ भी नहीं पहुंच रहे घर-घर, ग्रामीण क्षेत्रों में काफी दिक्कत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 नवंबर। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष की समीक्षा बैठक की।
बैठक के उपरांत श्री सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूचियां के गहन पुनरीक्षण का फॉर्म भरने की प्रक्रिया काफी जटिल है, बीएलओ भी घर-घर तक नहीं पहुंच रहे हैं।
शहर में जब इस प्रकार की समस्या है तो ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कत आना लाजमी है। खासतौर से फार्म की जटिलता को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी दिक्कत आ रही है,ऐसे में कितने नाम जुड़ेंगे और कितने नाम कटेंगे यह मतदाता सूची का प्रकाशन 9 तारीख को होगा उस समय पता चलेगा, जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए, उसे मतदाताओं के सिर पर बोझ डाला गया है।
श्री सिंह देव ने व्यक्तिगत अनुभव बताते हुए कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कि यह प्रक्रिया काफी जटिल है।


