सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 नवंबर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता के पुत्र के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिवक्ता और उनकी पत्नी ने भी घटना के दौरान चोट लगने की रिपोर्ट दी है।
शिकायत के अनुसार, देर रात अधिवक्ता राजेश तिवारी का पुत्र राहुल तिवारी अपने वाहन को घर के पोर्च में लगाने के लिए मोड़ रहे थे। उसी दौरान तिराहा मोड़, पटेलपारा के पास दो व्यक्तियों संतोष कश्यप और उसके साथ एक अन्य युवक ने उनके वाहन के सामने वाहन खड़ा कर दिया।
शिकायत में आरोप है कि इंडिकेटर न देने को लेकर बहस हुई और इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने राहुल को वाहन से खींचकर मारपीट की। इसी दौरान वाहन का पिछला पहिया नाली में चला गया।
राहुल तिवारी ने फोन पर घटना की सूचना अपने पिता अधिवक्ता राजेश तिवारी को दी। अधिवक्ता और उनकी पत्नी संध्या तिवारी के वहां पहुँचने पर उन्हें बताया गया कि आरोपियों में से एक ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताया था। समझाने के बाद आरोपियों में से एक व्यक्ति वहां से चला गया।
इसके बाद, शिकायत में कहा गया है कि जब राहुल कार लेकर घर जा रहा था और उसके माता-पिता पैदल घर की ओर वापस आ रहे थे, तभी वही व्यक्ति अपने भाई और दो अन्य लोगों के साथ फिर आया और राहुल तिवारी के साथ पुन: मारपीट की। शोर सुनकर दोबारा पहुँचे अधिवक्ता और उनकी पत्नी ने बीच-बचाव का प्रयास किया। इस दौरान अधिवक्ता और उनकी पत्नी को भी चोटें आईं। अधिवक्ता राजेश तिवारी के बाएँ पैर में फ्रैक्चर और संध्या तिवारी को सिर में चोट होने की जानकारी परिजनों ने दी है। गांधीनगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर संतोष कश्यप, संदीप कश्यप और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5)* के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि मामले की जाँच जारी है।


