सरगुजा

प्रभारी शिक्षकों को पदोन्नत करवाने की मांग
16-Nov-2025 6:22 PM
प्रभारी शिक्षकों को पदोन्नत करवाने की मांग

पार्षद ने वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अंबिकापुर,16 नवंबर।
भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे वित्त एवं प्रभारी मंत्री ओ.पी चौधरी को ज्ञापन सौंप बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में शासन के आदेशानुसार माध्यमिक शाला (मिडिल स्कूल) के प्रधान पाठक एवं व्याख्याता पदस्त हाई स्कुल एवं हायर सेकेन्डरी संस्था के प्रभारी प्राचार्य रहते हुए कार्यस्त संस्था में ही प्राचार्य पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। उसी प्रकार वर्तमान में अम्बिकापुर विधानसभा सरगुजा संभाग में पूर्व माध्यमिक शालाओं में प्रधान पाठक के पद रिक्त हो गये हैं, उनमें वरिष्ठ शिक्षक संस्था में प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं, जो कि प्रधान पाठक की सारी योग्यताएं रखते हैं एवं प्रधान पाठक की वरिष्ठता सूची में उनका नाम भी शामिल हैं। लगभग 6 माह पूर्व डी. पी.सी. भी की जा चुकी है तथा वे अपने दायित्वों का अपने संस्था में पूर्ण निष्ठा के साथ निरंतर सेवा दे रहे हैं।
श्री दुबे ने मंत्री से मांग की है कि ऐसे संस्था के वरिष्ठ प्रभारी शिक्षकों को कार्यरत माध्यमिक शाला में ही पदोन्नत करवाने हेतु संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग से पदोन्नति आदेश पारित करवाने की कृपा करेंगे। इससे सभी शिक्षक समाज एवं शिक्षक संगठन आपका एवं विभाग का सदैव आभारी रहेगा।


अन्य पोस्ट