सरगुजा

पीजी कॉलेज में मोटिवेशनल न बैंकिंग प्लेसमेंट के लिए शिविर
15-Nov-2025 9:16 PM
पीजी कॉलेज में मोटिवेशनल न बैंकिंग प्लेसमेंट के लिए शिविर

अंबिकापुर,15 नवंबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 15 नवंबर को करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा एकदिवसीय मोटिवेशनल तथा बैंकिंग प्लेसमेंट के लिए शिविर आयोजित किया गया । इस आयोजन में बैंकिंग टाइम्स के डायरेक्टर अमन सिंह उनके सहयोगी अंजली गुप्ता तथा परम सर उपस्थित रहे। अमन सिंह तथा साथियों द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार के बैंकिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा बेहतर तैयारी के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया गया । इस आयोजन में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. एस एन पांडे तथा डॉ. दीपक सिंह , डॉ. उमेश कुमार पांडे, विनीत गुप्ता, रश्मीत कौर, डॉक्टर आशीष मिश्रा सम्मिलित हुए।

यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर स्नेह लता श्रीवास्तव के संरक्षण में करवाया गया।

 


अन्य पोस्ट