सरगुजा

किशोर कुमार नाइट 13 को
11-Oct-2025 9:42 PM
किशोर कुमार नाइट 13 को

अंबिकापुर, 13 अक्टूबर। न्यू दिल्ली पब्लिस्कू स्कूल द्वारा आयोजित किशोर कुमार नइट कार्यक्रम का आयोजन 13 अक्टूबर को शाम 7 बजे से कला केंद्र मैदान अंबिकापुर में आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल और संतोष दास सरल है। सह संयोजक राकेश शर्मा,मीना वर्मा,उमाशंकर गुप्ता,दिनेश केहरी,आनंद गुप्ता,इमरान निगम,फरीद एवं हरमिंदर सिंह है। कार्यक्रम में एंकर एवं होस्ट रायपुर की नूपुर वर्मा मौजूद रहेंगी।कार्यक्रम के प्रायोजक हरप्रीत सिंह टुटेजा,दिनेश प्रताप सिंह,सतीश चंद्र मिश्र,मनीष चंद्र मिश्रा है।


अन्य पोस्ट