सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 अक्टूबर। सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र एवं अंबिकापुर के समीप कतकालो में सडक़ दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती एवं युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। विधायक रामकुमार टोप्पो ने घायलों और दुर्घटना प्रभावित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचवाया।
पहला मामला बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुवारपारा कोलतापारा मेन रोड में गत रात करीब 12 बजे की घटना है। अज्ञात बोलेरो वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और उसकी पत्नी को ठोकर मार दी। इस मामले में जानकारी मिली कि डबल दास ठेला में चाट- फुलकी बेचता है, 2 अक्टूबर की शाम को करीब 3 बजे अपने ठेला ले जाकर सेदम दुर्गा पंडाल अपनी पत्नी मंगनी बाई और लडक़ा विवेक उर्फ विक्की के साथ गया था। रात करीब 12 चाट फूलकी बेचकर वापस घर आ रहा था जैसे ही सुवारपारा के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे अज्ञात बोलेरो का चालक गाड़ी को तेज और लापरवाही पूर्व चलाते हुए ठोकर मार दिया,जिससे डबल दास ठेला सहित गिर गया और चोट लगने से नाक मुंह से खून निकलने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया।
शांतिपारा अस्पताल लाकर शव को रखा गया था,इस मामले में विधायक विभिन्न दुर्गा पंडाल में शिरकत करने के बाद वापस सीतापुर जा रहे थे,उन्होंने घायलों को देखा और समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए और प्रयास किया।

दूसरा मामला 2 और 3 अक्टूबर के दरम्यान की है। प्रकाश सोनी अपने होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीवी 9039 से अंबिकापुर से सीतापुर जा रहा था , रात करीब 1.30 बजे चिरंगा मोड में रोड में किनारे खड़े 14 चक्का ट्रक के पीछे स्वयं से तेजी और लापरवाही पूर्व चलते हुए ठोकर मार दी, जिससे प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक प्रकाश सोनी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसे शांतिपारा अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान मौत होना बताया जा रहा है। प्रकाश के साथ पीछे बैठी लडक़ी माही को भी चोट लगी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र के कतकालो गांव की है। अंबिकापुर नगर के समीप दरिमा रोड पर कतकालो गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान ग्राम कतकालो निवासी धनीराम के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे बाइक सवार युवक को जमकर पिटाई की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बड़ी मशक्कत के बाद अपने कब्जे में लिया।


