सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 1 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केदमा मंडल के स्वयं सेवकों द्वारा संघ का शताब्दि वर्ष पूर्ण होने पर भव्य पथ संचलन किया गया । पथ संचलन में बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम गायत्री मंदिर केदमा में एकत्रीकरण कर पथ संचलन का प्रारम्भ टिकरापारा से अटल चौक,मुख्य बस्ती केदमा से गुजरते हुए पूरे गांव के सभी पारा मुहल्ला से होकर पुन: गायत्री मंदिर में समापन हुआ। पथ संचलन के समय महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा प्रत्येक चौक- चौराहे एवं प्रमुख स्थानों पर एकत्रित होकर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ! इसके पश्चात आयोजित गोष्ठी में सुभाषित ,अमृत वचन एवं एकल गीत प्रस्तुत किया गया ।
देवनारायण यादव जिला सह कार्यवाह द्वारा संघ की स्थापना एवं कार्य पर उदबोधन दिया गया। तथा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्व श्री देवनारायण यादव जिला सह कार्यवाह,सुखराम यादव खण्ड संघचालक,अयोध्या प्रसाद सोनवानी, सी. पी. सोनी, रामशरण पटेल, मूलचंद अग्रवाल, चन्द्रिका यादव,कौला प्रसाद चौहान रामलाल सिंह,सुनील अग्रवाल, श्रीनाथ सिंह, महेश्वर पैकरा,दीनानाथ यादव, श्यामलाल यादव,शामिल हुए ।


