सरगुजा
धान को कीड़ों से बचाने खेतों में दवा छिडक़ाव से फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
18-Sep-2025 11:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,18 सितंबर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लोसगी पंडरी पानी में धान फसल को कीड़ों से बचने के लिए विशेष आरक्षित पण्डो जनजाति का किसान फसल में दवाई का छिडक़ाव किया। फसल में दवाई छिडक़ाव के बाद धान की फसल झुलस कर बर्बाद हो गई।
किसान भोज राय पिता गेंदी राम पण्डो ग्राम लोसगी पंडरीपानी निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लगभग अपने दो एकड़ खेत में धान की फसल लगाया हुआ था। धान फसल बाली को कीड़े खा रहे थे फसल को बचाने किसान के द्वारा लखनपुर के एक दुकान से दवा ले जाकर छिडक़ाव किया। दवा छिडक़ाव के बाद धान का फसल झुलस कर बर्बाद हो गया धान फसल के बर्बाद होने के बाद किसान को लाखों रुपए की छती हुई और किसान ने शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


