सरगुजा

गाज से दो की मौत
09-Sep-2025 10:36 PM
गाज से दो की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 सितंबर। सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। ग्राम टीरंग में भैंस चराकर लौट रहे ग्रामीण के ऊपर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ग्राम उमापुर में खेत में काम करने के दौरान अचानक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम टीरंग निवासी सुखउ राम (57 वर्ष) भैंस चराने जंगल की ओर गया हुआ था। शाम लगभग 7 बजे  वापस लौटने के दौरान ग्रामीण सुखउ के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना बतौली थाना क्षेत्र के ही ग्राम उमापुर निवासी अशोक राम जो खेत में अपनी पत्नी के साथ काम कर रहा था,तभी अचानक उसके ऊपर गाज गिर गया, जिसके कारण वह  गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों द्वारा अशोक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ ही घंटों बाद उसकी भी मौत हो गई।

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी सरगुजा के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार अंबिकापुर शहर सहित पूरे सरगुजा में घने बादल छाए हुए थे।


अन्य पोस्ट