सरगुजा

लखनपुर,9 सितंबर। मंगलवार दोपहर लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर जनपद कार्यालय के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने कार को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार पंचायत सचिव बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे पंचायत सचिव रामगोपाल साहू अपनी कार सीजी15 ईई 6210 में सडक़ एक ओर से दूसरे ओर स्थित जनपद कार्यालय जा रहे थे। अंबिकापुर आलू लोड कर उदयपुर जा रही तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक सीजी 15 डी के 10 28 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को जोरदार ठोकर मार दी।
पिकअप की ठोकर से कार के सामने का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार के अंदर सवार पंचायत सचिव रामगोपाल साहू बाल-बाल बच गए।
दुर्घटना कर भाग रहा पिकअप नाली के सैलेब जा कर फंस गया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।