सरगुजा

पार्वती महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर व्याख्यान माला
09-Sep-2025 10:34 PM
पार्वती महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर  व्याख्यान माला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,9 सितंबर। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय मदनपुर, सिलफिली, जिला-सूरजपुर (छ.ग.) में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।

जिसमें साक्षरता के महत्व एवं समाज में इसकी उपयोगिता पर बी.एड. प्रशिक्षार्थियों व रासेयो स्वंय सेवकों के द्वारा बताया गया तथा सभी सहायक प्राध्यापकों के द्वारा भी वर्तमान डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना तथा साक्षरता दिवस के इतिहास व वर्तमान व्याख्यान दिया गया । समाज में निरक्षरता को दूर करने के लिए शासन स्तर पर भी विभि सारी योजनायें चलायी जा रही है और समाज के लोगो के द्वारा भी यह निरंतर प्रयास कि जा रहा है कि समाज से निरक्षरता रूपी अंधकार को दुर किया जा सके।

 इस कार्यक्रम प्राचार्य डॉ छवी रानी मंडल व सहायक प्राध्यापक प्रीति सोनी, जयमाला सिंह, संतोष कुमार रानाडे, अरूण कुमार दुबे, अपराजि कैवर्त्य, निशा गुप्ता, सुनिता राज,निशा सरकार एवं बी.एड. के सम प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट