सरगुजा

50 साल पुराने बरकेला बांध का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
09-Sep-2025 10:32 PM
50 साल पुराने बरकेला बांध  का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जल-भराव की स्थिति को लेकर सतर्क रहने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 09 सितंबर। कलेक्टर विलास भोसकर आज अम्बिकापुर विकासखण्ड के बरकेला बांध पहुंचे। जहां उन्होंने बांध में जलभराव, तटबंध की स्थिति और मिट्टी के कटाव का जायजा लिया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बांध की निरंतर देखरेख और निगरानी की जाए। उन्होंने बांध के समीप बने मकानों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो। निरीक्षण के दौरान मौजूद उपसरपंच, वार्ड पंच और ग्रामीणों को कलेक्टर ने बांध की वास्तविक स्थिति पर सतत् निगरानी रखने को कहा।

गौरतलब है कि अम्बिकापुर विकासखण्ड में स्थित बरकेला बांध लगभग 50 वर्ष पुराना है, वर्तमान समय में बांध से करीब 16 जगहों पर जल रिसाव हो रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने रिसाव को नियंत्रित करने के लिए फिल्टर लगाए हैं और लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

इस दौरान एसडीएम फागेश सिन्हा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक निरंजन, तहसीलदार अमन चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट