सरगुजा

सरगुजा जि़पं के पूर्व सीईओ कंवर पर गबन का आरोप, न्यायालय में परिवाद पेश
09-Sep-2025 4:29 PM
सरगुजा जि़पं के पूर्व सीईओ कंवर पर गबन का आरोप, न्यायालय में परिवाद पेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9  सितंबर। सरगुजा जि़ला पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नूतन कंवर के खिलाफ आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता डॉ. डी.के. सोनी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंबिकापुर की अदालत में परिवाद दायर किया है। आरोप है कि उन्होंने जनपद पंचायतों के सीईओ के साथ मिलीभगत कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदी गई मशीनों की वास्तविक कीमत से कई गुना अधिक दर पर खरीदारी की और शासकीय राशि का गबन किया।

डॉ. सोनी का कहना है कि बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन और वजन मशीन बाज़ार मूल्य करीब 3.60 लाख रुपये प्रति यूनिट है, लेकिन इन्हें 16 लाख रुपये में खरीदा गया। इस गड़बड़ी से शासन को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ और आज ये मशीनें ग्राम पंचायतों में कबाड़ बनकर पड़ी हैं।

इस मामले में डॉ. सोनी ने पहले सिटी कोतवाली अंबिकापुर और फिर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 6 सितंबर को न्यायालय में परिवाद दायर किया।

आरोप के अनुसार, वर्ष 2022-23 और 2024-25 में राज्य सरकार ने सरगुजा जिले के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बड़ी राशि स्वीकृत की थी। उसी के तहत इन मशीनों की खरीदी की गई। नूतन कंवर पर आरोप है कि उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश देकर ग्राम पंचायतों से फर्जी पत्र मंगवाए और उसके आधार पर भुगतान कराया।

शिकायत में यह भी कहा गया कि जिस अवधि में मशीनें खरीदी गईं, उस दौरान जेम पोर्टल से सामान खरीदने पर प्रतिबंध था। इसके बावजूद नूतन कंवर ने नियमों की अनदेखी की।


अन्य पोस्ट