सरगुजा

आदर्श विद्यालय फरसगांव में ‘मेरा लक्ष्य मेरा अभियान’ कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 सितंबर। फरसगांव स्थित आदर्श विद्यालय में सोमवार को वन मंत्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय ‘मेरा लक्ष्य मेरा अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित करना था।
इस कार्यक्रम में कुल 4,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें कॉलेज के प्रथम वर्ष के लगभग 1 हजार और कक्षा 11वीं के करीब 3 हजार छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बस्तर भूमि से जुड़े प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदर्शित की है।
इस अवसर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, डीआईजी कमललोचन कश्यप सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। वन मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र की प्रतिभाएं आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प, गृह मंत्री अमित शाह के अदम्य साहस और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ रहा है। इससे न केवल विकास कार्यों की गति तेज होगी बल्कि बस्तर क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में हम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना का रजत महोत्सव मना रहे हैं। इस अवसर पर हम देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हैं और उनके योगदान के लिए आभार प्रकट करते हैं। वन मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे हर परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें, जीवन में एक लक्ष्य तय कर उस पर एकाग्र होकर मेहनत करें और लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चयन करना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बस्तर की कई प्रमुख हस्तियां और प्रतिभाएं एक ही मंच पर उपस्थित हुई हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। शिक्षा जगत का यह आयोजन विशेष है, जिसका उद्देश्य कक्षा 11वीं और महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर उनकी आकांक्षाओं और सपनों को दिशा देना है, ताकि वे अतिथियों की जीवन यात्रा से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य का मार्ग चुन सकें। कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित काष्ठ शिल्प कला के पारंगत अजय मंडावी, बस्तर की बेटी लैंड एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़, कोण्डागांव जिले के प्रख्यात कृषक डॉ. राजाराम त्रिपाठी, सोशल मीडिया के क्षेत्र में प्रसिद्ध सीजी मास्टर टीम सहित बस्तर क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, नगर पंचायत फरसगांव और केशकाल के अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।