सरगुजा

गणेश विसर्जन के दौरान बेकाबू कार ने 9 लोगों को कुचला, एक बच्चे की मौत
08-Sep-2025 9:46 PM
गणेश विसर्जन के दौरान बेकाबू कार ने 9 लोगों को कुचला, एक बच्चे की मौत

8 घायलों का चल रहा उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 8 सितंबर। सरगुजा जिला के सीतापुर में रविवार को गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम आमा टोली में बड़ा हादसा हो गया। विसर्जन के दौरान शोभायात्रा के साथ चल रही कार अनियंत्रित हो गई। चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार गाड़ी भीड़ में घुस गई। इस दौरान वह लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं 8 लोगों का उपचार जारी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में ले लिया गया है और घटना की जांच चल रही है।

बड़ी बात यह है कि आमाटोली से बगीचा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है, जहां कुछ दिन पहले गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ था। 

बताया जा रहा है कि रविवार को थाना अंतर्गत ग्राम आमा टोली में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ झांकी निकाली गई थी और लोग नाचते-गाते हुए ढेलसरा मांड नदी जा रहे थे। इस दौरान इसी जुलूस में शामिल होने के लिए अमित सिदार नामक युवक अपने दोस्त के साथ एक्सयूवी कार से पहुंचा हुआ था। भक्त झांकी को रोककर एक स्थान पर डांस कर रहे थे।

शाम लगभग 5 बजे अमित सिदार ने चालक से कार खुद चलाने के लिए लिया और जैसे झांकी के आगे बढऩे पर उसने कार आगे बढ़ाई, उसने एक्सीलेटर तेज दबा दिया और कार अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। कार के भीड़ में जाने के बाद चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और कार भीड़ में मौजूद लोगों को रौंदते हुए आगे निकलकर रुक गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।

घटना के बाद चालक वाहन को छोडक़र मौके से फरार हो गया। इस दौरान वाहन मालिक समेत अन्य लोगों ने निजी वाहनों से व्यवस्था कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 इधर, घटना के बाद चालक अमित सिदार ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रास्ते में तोड़ा दम

इस घटना में बच्चों समेत कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इनमें से 6 वर्षीय बालक रितेश पैकरा की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ ही घटना में संध्या 22 वर्ष, सूरजमनी, 24 वर्ष, अनाया 7 वर्ष, अनीता 45 वर्ष, दिव्यासी 5 वर्ष, आसना 2 वर्ष, कान्ता 40 वर्ष व कल्पना 5 वर्ष का उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन 6 सितम्बर को ही कर लिया गया था लेकिन आमाटोली के लोग रविवार को विसर्जन करने निकले थे। इस दौरान समिति की ओर से प्रशासन और पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई थी इसलिए वहां न ही पुलिस टीम मौजूद थी और न ही प्रशासनिक अधिकारी। ऐसे में घटना के बाद अफरा तफरी की स्थिति रही। अब अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे है।

 विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई है जबकि अन्य घायल है। घायलों का उपचार चल रहा है। चालक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।


अन्य पोस्ट