सरगुजा

भारी बारिश से मकान की दीवार गिरी, बाल-बाल बचा ग्रामीण
08-Sep-2025 9:44 PM
भारी बारिश से मकान की दीवार गिरी, बाल-बाल बचा ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 सितंबर। सरगुजा जिले सहित लखनपुर विकासखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं 7 व 8 सितंबर की रात बारिश के कारण  ग्राम कटिंदा में  ग्रामीण के मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई।

जानकारी के अनुसार मंत्री सारथी पिता लखन सारथी ग्राम कटिंदा निवासी का परिवार रात में खाना खाकर घर में सोया था। भारी बारिश के कारण मकान के एक साइड की दीवार गिर गई, वहीं घर के अंदर सो रहा ग्रामीण परिवार बाल-बाल बच गया। इस घर में परिवार के तीन लोग रहते हैं। मकान की दीवार गिर जाने से उनके सामने रहने की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। जिसको लेकर के ग्रामीण के द्वारा शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।


अन्य पोस्ट