सरगुजा
मैनपाट में हाथी दल ने मवेशी पर किया हमला, मौत
07-Sep-2025 9:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 सितंबर। सरगुजा जिला के मैनपाट बरवावाली ग्राम में हाथियों के झुंड ने मवेशी पर हमला कर उसे पटक दिया, जिससे मौके पर ही मवेशी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मैनपाट के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों का लगातार विचरण हो रहा है।
इस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे मजबूरन अपने घरों व खेतों से दूर रहने को विवश हैं। हाथियों की इस लगातार गतिविधि ने ग्रामीणों की जान-माल दोनों पर संकट खड़ा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र मैनपाट नर्मदापुर के ग्राम बारवाली में रामा यादव पिता पबारु यादव का भैंस को मौत कर घट उतर दिया है, अभी दो हाथी का दल बारवाली जंगल में विचरण कर रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे