सरगुजा

चोरी की 3 दोपहिया वाहन बरामद
26-Aug-2025 10:30 PM
चोरी की 3 दोपहिया वाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 अगस्त। दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे बतौली पुलिस टीम ने 03 नग दोपहिया वाहन जब्त की है जिसकी कीमती लगभग 03 लाख रुपये बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनुदीप तिग्गा निवासी बासाझाल तुतपारा थाना बतौली द्वारा 23 अगस्त को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 17 अगस्त को प्रार्थी अपने मोटरसायकल को देवरी रोड  के पास खड़ा किया था जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटरसायकल को चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले मे घटनास्थल निरीक्षण कर चोरी गयी मोटरसायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी/15/डीटी/2313 के पत्तासाजी दौरान ग्राम नकना मे एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी/15/डीटी/2313 के साथ अन्य 02 मोटरसायकल सीजी/04/एलसी/2725 पल्सर मोटरसायकल एवं मोटरसायकल क्रमांक सीजी/30/ 5073 कों देवरी रोड बतौली से बरामद किया गया है, बरामद मोटरसायकल के मामले मे थाना बतौली एवं चौकी तातापानी बलरामपुर में जांच की जा रही है, जाँच पर प्रक्रिय वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


अन्य पोस्ट