सरगुजा

साल्ही के ग्रामीणों का आरोप- कोल खदान की लापरवाही से बहा पुल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 25 जुलाई। सरगुजा जिला के उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्ही के आश्रित ग्राम हरिहरपुर में बीती रात मूसलाधार बारिश के चलते तबाही मच गई। तेज वर्षा से दर्जनों किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं, वहीं गांव से बाहर आने-जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग भी टूट गया है।
ग्राम बैगापारा-हरिहरपुर मार्ग पर स्थित लगभग 35 वर्ष पुराना पुल तेज बहाव में बह गया। इसके चलते गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया है, और ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राएं स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
ग्रामीण रामलाल ने बताया कि यह पुल बहुत पुराना था, और इसके आसपास की जगह पर परसा कोल खदान संचालन कंपनी ने बड़ी मात्रा में कोयला खनन से पूर्व खुदाई की मिट्टी का भंडारण नदी के दोनों किनारों पर कर रखा था। बरसात में वह मिट्टी धीरे-धीरे नदी में बहती गई और पुल के नीचे से पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह जाम हो गया। इस कारण आज पुल तेज बारिश में बह गया। कंपनी की लापरवाही से ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो गया है।
इसके अलावा टिकरापारा से इमलीपारा मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर जिला पंचायत सदस्य रैमुनिया करियाम (क्षेत्र क्रमांक 07, उदयपुर) ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों को फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति शीघ्र दी जाए और टूटे हुए पुल का त्वरित निर्माण हो। टिकरापारा-इमलीपारा मार्ग की मरम्मत करवाई जाए।
ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कंपनी पर निगरानी बढ़ाई जाए और प्राकृतिक संसाधनों से छेड़छाड़ पर रोक लगाई जाए।