सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 25 जुलाई। यूनियन एवं ठेका मजदूरों को बड़ी कामयाबी मिली है। बिश्रामपुर के एमडीओ मोड की केतकी खदान में एसकेएमएस (एटक) के झण्डे तले ठेका श्रमिकों का 9 सूत्रीय मांग को लेकर 5 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल के चौथे दिन केतकी भूमिगत खदान के उत्पादन में भारी कमी के बाद अंतत: एसईसीएल क्षेत्रीय प्रबंधन एवं एसएमएस कंपनी को एटक यूनियन से ठेका मजदूरों के हित में समझौता करना पड़ा।
केतकी भूमिगत खदान में एटक यूनियन की अगुवाई में ठेका मजदूरों की मांग को लेकर 5 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल पश्चात् आमरण अनशन का किया जा रहा था, आंदोलन के चौथे दिन बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक के मध्यस्तता में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसकेपी शिंदे, एचआर हरेन्द तिवारी , केतकी खदान के मैनेजर विनम्र जैन नागपुर महाराष्ट्र से आये एसकेएमपीएल के एचआर हेड निशांत बोरे, नरेश नागपुरे, आनंद तथा पेटी ठेकेदार तथा एटक यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार गर्ग, कार्यवाहक अध्यक्ष वीसी जैन, उपाध्यक्ष आरके द्विवेदी, सहा. सचिव सलमान खान, पोड़ी तथा जोबगा गांव के सरपंच हितेंद्र सिंह मरकाम, अजय पोर्ते, संत लाल सोमर साय सहित 20 ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
करीब 2 घंटे चले बैठक के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि- ठेकेदार द्वारा काम से बैठाये गए करीब 15 ठेका श्रमिक को तत्काल काम पर लिया जाता है, ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतन भुगतान होगा किसी भी ठेकेदार द्वारा श्रमिकों से पैसा वापस नहीं लिया जायेगा अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो तत्काल ठेकेदार का ठेका रद्द करने उचित कार्यवाही किया जायेगा, हर महीने ठेका श्रमिक को वेतन पर्ची प्रदान होगा, ठेका श्रमिकों के आश्रितों बच्चो को चिकित्सा तथा शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, खदान में रोजगार की आवश्यकता होने पर खान प्रभावित क्षेत्रो के युवाओ को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जायेगा, एसकेएमपीएल के अधीन रैली ग्रुप कंपनी में कार्यरत् ठेका श्रमिक को सीएमपीएफ राशि का भुगतान हेतु दावा कार्यालय जबलपुर भेज दिया गया है, अवंती इलेक्ट्रिकल में कार्यरत ठेका श्रमिकों को एरियर एवं बोनस राशि का भुगतान यदि बकाया होगा तो भुगतान किया जाएगा ।
द्य केतकी भूमिगत खदान में कार्यरत् सुरक्षा प्रहरियों को एचपीसी वेज का भुगतान हेतु एसईसीएल मुख्यालय से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर किया जाएगा।
समझौता के बाद केतकी खदान के मैनेजर एवं एसएमएस कंपनी के एचआर ने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे ठेका श्रमिकों को जूस पिलाकर आंदोलन को समाप्त किया गया। इस अवसर पर का. पंकज गर्ग ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश रजवाड़े, जोगबा, पोड़ी तथा अन्य ग्रामो के सरपंच सहित तमाम जनप्रतिनिधियों आसपास के ग्रामीणों का आंदोलन में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
एसकेएमएस के महामंत्री का. अजय विश्वकर्मा ने क्रमिक भूख हड़ताल की सफलता के लिए बिश्रामपुर क्षेत्र के नेतृत्वकारी साथियो तथा सभी आंदोलनकरी ठेका श्रमिकों को उनकी एकता, साहस के लिए धन्यवाद दिया।