सरगुजा

अम्बिकापुर,25 जुलाई। नगर निगम द्वारा निर्माण कार्यों की निविदा निरस्त किये जाने के खिलाफ वार्ड 19 के पार्षद शुभम जायसवाल ने अपने अधिवक्ता संतोष सिंह के माध्यम से नगर निगम आयुक्त को कानूनी नोटिस जारी किया है।
निर्माण कार्यों के लिए बुलाई गई निविदा को निर्धारित तिथि को खोलने या तीन दिन के भीतर निविदा निरस्त करने का स्पष्ट कारण न बताने बताने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
नोटिस में कहा गया है कि निगम ने तीन करोड़ सतहत्तर लाख के साठ कामो की निविदा आमंत्रित की थी। निविदा की शर्तों के अनुसार निविदा फार्म बेचकर निगम ने 6 लाख 81 हजार की आय अर्जित की।23 जुलाई 2025 को निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि थी। बिना किसी कारण के राजनीतिक दबाव में 22 जुलाई को निविदा निरस्त कर दिया गया। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सीसी रोड, नाली और सडक़ मरम्मत का काम जनहित में किया जाना अत्यंत आवश्यक था जिससे नागरिकों की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
निविदा खोलने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित है, इसलिए तय तारीख को निविदा खोलकर आगामी कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में न्यायालयीन कार्यवाही करने की बात कही है।