सरगुजा

तकनीकी कारणों से किया गया है टेंडर निरस्त, विपक्ष का काम है आरोप लगाना- महापौर
25-Jul-2025 5:52 PM
तकनीकी कारणों से किया गया है टेंडर निरस्त, विपक्ष का काम है आरोप लगाना- महापौर

लोनिवि के प्रभारी ने कहा सडक़ के दर में बढ़ोतरी भी है बड़ा कारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 24 जुलाई। अंबिकापुर नगर निगम में 3 करोड़ 34 लाख 77 हजार रुपए के सीसी रोड,नाली,पैच रिपेयरिंग के लिए हुए टेंडर को अचानक निरस्त कर देने और उसके बाद नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के द्वारा अपने चाहते को टेंडर दिलाने के लिए इसे निरस्त  करने के आरोप पर अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि निविदा को आयुक्त नगर निगम ने तकनीकी कारणों से निरस्त किया है। अपने चाहते को टेंडर दिलाने के लिए निरस्त करने के आरोप पर महापौर ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है,विपक्ष का काम आरोप लगाने का है और वह आरोप लगाते रहेंगे। हम नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।

महापौर मंजूषा भगत ने अंबिकापुर नगर के शीतला वार्ड क्रमांक 32 में गुणवत्ताविहीन नाली निर्माण कार्य का हवाला देते हुए कहा कि बेहद घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसके बाद आयुक्त ने इसे तोड़े जाने का निर्देश दिया था,जिसके बाद उसे तोड़ भी दिया गया।

क्वालिटी को ठीक करने व तकनीकी कारणों से टेंडर रद्द करने का निर्णय आयुक्त द्वारा लिया जाना बताया,जो उनका अधिकार है। महापौर ने कहा कि कही कमी दिखता है तो यह आयुक्त का अधिकार है कि उसे रद्द कर दिया जाए।वही टेंडर रद्द करने को लेकर एक बड़ा कारण लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मनीष सिंह ने यह भी बताया कि अभी सडक़ के दर में बढ़ोतरी हुई है,इस कारण भी इसे निरस्त किया गया है।श्री सिंह ने बताया कि नए दर में ठेकेदार अच्छा कार्य करेंगे,जो टेंडर हुआ था उसमें ठेकेदारों ने बिलों दर में निविदा भरे थे इससे सडक़ की क्वालिटी वह अन्य कार्य की क्वालिटी अच्छी नहीं होती,इसीलिए नई दर में पुन: एक सप्ताह के अंदर टेंडर हो जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मनीष सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कार्य की गुणवत्ता बिल्कुल ठीक नहीं थी,इसे देखते हुए और तकनीकी कारणों से आयुक्त ने टेंडर को निरस्त किया है। शहर के विकास की बात जहां तक है तो 15 अक्टूबर तक सडक़ का निर्माण करना उचित नहीं रहता है। अक्टूबर माह आते ही हम सडक़ का कार्य प्रारंभ करवा देंगे। डामरीकरण कार्य के लिए निविदा लगी हुई है,अभी सरकार से 50 करोड़ की स्वीकृति मंगल भवन, ऑडिटोरियम, महामाया कॉरिडोर व अन्य कार्यों के लिए मिला है।

शहर विकास के लिए सरकार पर्याप्त राशि दे रही है।जल भराव को लेकर महापौर मंजूषा भगत एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी ने कहा कि 10 साल तक निगम कांग्रेस की सरकार ने अगर अच्छा कार्य किया होता और नाला,नालियों की मरम्मत व निर्माण करती तो आज जल भराव की समस्या नहीं होता।हमें आए हुए सिर्फ चार माह हुए हैं हम इसे सुधारने त्वरित प्रयास कर रहे हैं,हम किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 4 महीने में भाजपा की निगम सरकार ने जो डामरीकरण के कार्य शहर में कराए हैं और जो पुर्व में कांग्रेस निगम की सरकार ने कार्य कराए हैं उसका आकलन कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम कार्य के क्वालिटी से समझौता नहीं करेंगे।प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे,जितेंद्र सोनी,श्वेता गुप्ता भी मौजूद थे।

नवाचार के चलते अंबिकापुर नगर निगम हुआ पुरस्कृत

वार्ता के दौरान महापौर मंजूषा भगत एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मनीष सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व अंबिकापुर नगर निगम को 50 हजार से लेकर 3 लाख वाले आबादी शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है,इसका श्रेय कांग्रेसी लेने का कर रहे हैं,जबकि यह पुरस्कार हमारे द्वारा सत्ता में आने के बाद नवाचार करने से प्राप्त हुआ है।हमने शहर में एफिल टावर, जगह-जगह वॉल पेंटिंग,शौचालय और साफ सफाई में विशेष ध्यान दिया जिसके चलते यह पुरस्कार हमें मिला है।

सुपर महापौर के निगम चलाने की बात पर मंजूषा ने किया कटाक्ष-

प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के एक प्रश्न पर की नगर निगम को भाजपा संगठन में बैठे सुपर महापौर चला रहे हैं,इस पर महापौर मंजूषा भगत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहली सामान्य सभा में कांग्रेसी पार्षद लोग काली पट्टी बांधकर आए थे और वह कार्य नहीं करने देना चाहते थे।पूर्व की कांग्रेस की निगम सरकार में पांच महापौर के नाम से 10 साल तक जाना गया। महापौर ने कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान है,पहले अपने अंदर झांक कर देख लें।


अन्य पोस्ट