सरगुजा

बाइक सहित नदी में गिरे दो युवक, एक की लाश बरामद, दूसरे की तलाश
25-Jul-2025 5:47 PM
 बाइक सहित नदी में गिरे दो युवक, एक की लाश बरामद, दूसरे की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर 24 जुलाई। सरगुजा जिले के घुनघुट्टा नदी में बीती शाम बाइक सवार दो युवक बेकाबू होकर सीधे नदी में जा गिरे। एक युवक का शव गुरुवार की दोपहर नदी में तैरता मिला। सूचना पर दरिमा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। युवक के साथी की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से एक जोड़ी जूते के साथ एक जोड़ी चप्पल भी मिला है। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि घुनघुट्टा नदी में एक युवक की लाश तैर रही है। सूचना पर दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची एवं गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया। नदी में एक बाइक और एक जोड़ी जूते व एक जोड़ी चप्पल मिला। युवक की शिनाख्त पलगड़ी निवासी हिमांशु (20 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया है।

दरिमा थाना प्रभारी भरत लाल साहू ने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त कर ली गई है। उसके परिजनों ने बताया कि हिमांशु अपने साथी कार्तिकेय के साथ बुधवार की शाम पांच बजे घर से कलगसा जाना बताकर बाइक से निकला था। जहां शव मिला है, वह स्थल बहने के स्थान से करीब आधा किलोमीटर दूर है।

दोनों युवक तेज रफ्तार से घुनघुट्टा नदी के मोड़ पर पहुंचे और वे बाइक को नियंत्रित नहीं कर सके। बाइक सवार दोनों युवक सीधे कई फुट नीचे बाइक सहित घुनघुट्टा नदी में जा गिरे। घटनास्थल पर बाइक से झाडिय़ों को हुआ नुकसान भी दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने बंद कराया बांध का गेट

पुलिस ने रेस्क्यू अभियान के पूर्व घुनघुट्टा डेम का गेट भी बंद कराया, ताकि नदी का जल स्तर कम हो सके। घुनघुट्टा नदी लबालब भरी हुई है और गेट खोले गए थे। रेस्क्यू अभियान के लिए गेट को बंद कर दिया गया है। इससे नदी का जल स्तर कम हो गया है। पुलिस के साथ परिजन भी लापता युवक की तलाश में जुटे हैं। दूसरे युवक का पता नहीं चला है।


अन्य पोस्ट