सरगुजा

विधायक टोप्पो ने 100 कांवरियों संग बनारस से शुरू की 425 किमी की पदयात्रा
25-Jul-2025 5:46 PM
विधायक टोप्पो ने 100 कांवरियों संग बनारस से शुरू की 425 किमी की पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 24 जुलाई। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो 100 कांवडिय़ों के साथ आज प्रात: बनारस के अस्सी घाट से गंगा जल उठा कर मैनपाट के चुरकी पानी शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पैदल यात्रा आरम्भ की बताया जा रहा है की 12 दिन में पूरी करेंगे 425 किलोमीटर की दूरी।

उनके साथ सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के 100 कांवडिय़ों का दल भी पैदल यात्रा कर रहा है। यह यात्रा विगत 4 वर्षों से आयोजित की जा रही है। जिसकी अगुवाई सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो  करते हैं यह यात्रा 12 दिन की रहती है जिसमें सीतापुर विधायक और कांवडिय़ों का दल लगभग 425 किलोमीटर कांवड लेकर पैदल चलते हैं यह यात्रा प्रात: प्रारंभ होती है और और देर शाम तक वह सभी चलते हैं जिसमें अमूमन 35 से 45 किलोमीटर की यात्रा एक दिन में इनके द्वारा पूरा किया जाता है और रात्रि विश्राम किया जाता है।

उसके उपरान्त सुबह फिर यात्रा से यात्रा आरम्भ हो जाती है। इस यात्रा में विधायक रामकुमार टोप्पो  अपने कांवडिय़ा साथियों के साथ ही भोजन करते हैंऔर विश्राम करते हैं। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो इस बार की यात्रा में अपने साथ पौधे लेकर चल रहे हैं। जहां जहां उनका पड़ाव पड़ रहा है वहां वहाँ विधायक पौधों को एक पेड़ मां के नाम पर लगा रहे हैं जगह को चिन्हित करने के लिए।

उनसे यात्रा के विषय पर जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यह यात्रा विगत 4 वर्षों से की जा रही है सबसे पहले इस यात्रा में 60 लोग सम्मिलित थे और अब लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है अभी के यात्रा में 120 लोग सम्मिलित हैं जो हमारे साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि यह यात्रा अपने सीतापुर क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया जाता रहा है जो आगे भी चालू रहेगा।


अन्य पोस्ट