सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 23 जुलाई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक लुण्ड्रा एवं माध्यमिक शाला अमगांव में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रबोध मिंज, जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले,जपं उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल,मंडल अध्यक्ष सतीष जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर छात्राओं को मिष्ठान एवं तिलक लगा सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विधायक प्रबोध मिंज ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सब एक लक्ष्य निर्धारित कर पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित करें। श्री मिंज ने कहा कि शिक्षा को और रुचिपूर्ण बनाने को लेकर भाजपा कि विष्णु सरकार पुरी तरह के प्रतिबद्ध हो कर काम कर रही है। शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है तथा होनहार व कुछ बनने की ललक रखने वाले पात्र छात्राओं को उच्च शिक्षाप्राप्त करने के लिए भी हर संभव मदद शासन द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है।
श्री मिंज ने कहा कि ऐसे होनहार बच्चे जो किसी कारणवश उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उन्हें भी दूरवर्ती शिक्षा दिलवाने का अपने ओर से पूर्ण आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले व जनपद उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई को बोझ समझ कर एक निश्चित टाइम टेबल बना अपने आदत में शुमार करें और कम से कम 6 से लेकर 8, घंटे की पढ़ाई अवश्य करें साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के पढ़ाई को लेकर सतत निगरानी करनी चाहिए।
विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज ने कहा कि केवल स्कूली वह किताबी कीड़ा न बनकर आप सभी सामाजिक व व्यवहारिक ज्ञान का भी उपार्जन करें रट्टू तोता बनाकर भविष्य बर्बाद न कर एक होनहार व आशिक्षा के विभिन्न स्तरों का ज्ञाता बने इसके लिए जरूरी है कि आज की आधुनिक परिवेश में हो रहे पढ़ाई के अलावा प्राचीनतम विद्या को भी अपने दैनिक दिनचर्या की पढ़ाई में शामिल करें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज वर्मा ने शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्राओं कोअवगत कराया ।
विकासखंड में टॉप करने वाली छात्रा को विधायक ने दिया नगद 25 हजार की प्रोत्साहन राशि
लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज द्वारा पूर्व में ही घोषणा किया गया था कि पूरे ब्लॉक में अव्वल आने वाले बारहवीं के छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसी तारतम्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा की छात्रा प्रीति गुप्ता ग्राम डहोली ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले में छटवां स्थान प्राप्त किया है,वही लुण्ड्रा विकासखंड में 93 .6 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त कर शाला एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है ।
विकासखंड के टॉपर प्रीति गुप्ता ने चर्चा में बताया कि12वीं के बाद मुझे सिविल सर्विसेज परीक्षा में पढऩे की जिज्ञासा थी किंतु आर्थिक वजह से मेरा सपना अधुरा लगने लगा था किंतु विधायक प्रमोद मिंज व भाजपा सरकार के कारण आज ऐसा लग रहा है कि मैं अपना सपना पूरा कर लूंगी और प्रोत्साहन स्वरूप मिले आर्थिक राशि से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने अभी से ही जुड़ जाऊंगी। प्रीति गुप्ता ने इसका श्रेय स्कूल प्रबंधन के अलावा अपने माता-पिता को दिया है ।
उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि अच्छे अंको से पास होना तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति करना कोई बड़ी बात नहीं है इसके लिए केवल लगन वह ईमानदारी के साथअनुशासन में रहकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने से कोई भी किसी भी मुकाम पर पहुंच सकता है ।
अमगांव में शाला प्रवेश उत्सव को लेकर उत्साह
शासकीय माध्यमिक शाला अमगांव में शाला प्रवेश उत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया, दोपहर3 से लेकर 5 बजे तक लगातार वे कार्यक्रम में डटे रहे वह अतिथियों का पारंपरिक नेट के नृत्य गीत के साथ नाच गाना कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते रहे।
अमगांव के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक व अन्य अतिथियों के अलावा सरपंच मंगल कोरवा उपसरपंच के अलावा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएंऔर गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।