सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 जुलाई। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर के पास आज सुबह सडक़ हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ, जब बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही मछली भरी पिकअप का डीजल खत्म हो गया था और वह सडक़ किनारे खड़ी थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही नवीन बस सर्विस की तेज़ रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चालक की सिर व सीने में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी।
खलासी बाल-बाल बचा
हादसे के समय पिकअप चालक पंप मार रहा था और खलासी टॉर्च दिखा रहा था। टक्कर के झटके से खलासी दूर जाकर गिरा, लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
मछली लूटने की मची होड़
हादसे के बाद पिकअप में लदी मछलियों को ग्रामीणों ने लूटना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संजय नागेश एवं 112 टीम के जवान जगजीवन बेक मौके पर पहुंचे। शव को सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां दोपहर लगभग 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
लापरवाही से चला वाहन, दर्ज होगा मामला
प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।