सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
उदयपुर, 22 जुलाई। वियन्नी अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल झिरमिटी, उदयपुर में एक दिन पूर्व विद्यार्थियों के नवगठित मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में विद्यार्थियों ने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व भावना के साथ अपने दायित्वों की शपथ ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर थाना से सब इंस्पेक्टर सहदेव राम वर्मन थे। उनके साथ देवेंद्र सिंह, राजेश चतुर्वेदी,रवि साहू, विजय राम तथा सुलक्षना मनिकपुरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक फा. जोवाकिम मिंज, प्राचार्य फा. नेल्सन कुजूर, उप प्राचार्य सिस्टर ग्रेस समेत समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थियों के अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें ईमानदारी व समर्पण के साथ अपने पद की गरिमा बनाए रखने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने गीत, भाषण और नृत्य के माध्यम से समारोह को जीवंत बनाया।विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा नवगठित छात्र परिषद को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।