सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 जुलाई। अंबिकापुर नगर के शंकर घाट बांक नदी से जल उठा 50 हजार से अधिक कांवरियों का जत्था सोमवार की सुबह बोल बम के जयघोष के साथ कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए। ये कांवडि़ए 60 किलोमीटर की पदयात्रा कर मंगलवार और बुधवार को जशपुर के कैलाशगुफा में जलाभिषेक करेंगे।
सरगुजा कांवरिया सेवा संघ के तत्वावधान में हजारों की संख्या में युवा, महिला बच्चे व बुजुर्ग कांवडि़ए सोमवार सुबह जल लेकर कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए।
अंबिकापुर के शंकरघाट से कांवरियों ने कांवर यात्रा की शुरुआत की। शंकरघाट में शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद जल लेकर कांवडि़ए कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए। कुछ कांवरियों का दल रविवार देर रात ही जल लेकर रवाना हो गया है। बाकी कांवडि़ए सुबह जल लेकर रवाना हुए। ये कांवडिए पैदल रघुनाथपुर, बतौली होते हुए जशपुर जिले में स्थिति कैलाश गुफा पहुंचेंगे।कैलाश गुफा में कांवडि़ए मंगलवार और बुधवार को जलाभिषेक करेंगे।
कांवरिया सेवा संघ 33 साल से लगातार कांवर यात्रा का आयोजन कर रहा है। इसमें हर साल कांवर यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई।
कांवरियों के लिए जगह-जगह भंडारे, नाश्ता और जलपान की व्यवस्था की गई है। इसके अलावे मेडिकल टीम भी रास्ते में तैनात रहेगी। कांवरिये बतौली में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए बतौली से लेकर बोदा के बीच कई कैंप बनाए गए हैं। बतौली से मंगलवार सुबह कांवरियों का दल कैलाशगुफा के लिए रवाना होगा।
कई मार्गों में भारी वाहन प्रतिबंधित,रूट चाट जारी
कांवडिय़ों के मार्ग पर दुर्घटना और जाम की स्थिति से बचने के लिए एसएसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर यातायात विभाग ने रूटचार्ट जारी कर दिया है। कई मार्गों पर रविवार की देर रात 12 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई जो 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।
शंकरघाट रामानुजगंज रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश और निकासी के लिए 20 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 21 जुलाई 25 की सुबह 12 बजे तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।रामानुनगंज रोड पर ककना मोड़ से रामानुजगंज चौक, बंगाली चौक से लेकर खरसिया नाका, भारत माता चौक तक भी इस अवधि मे भारी वाहनों के आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
अंबिकापुर-बतौली मार्ग पर भी कांवर यात्रा के दौरान भारी वाहनें पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी।