सरगुजा

अंबिकापुर, 21 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर अडानी के व्यापारिक हितों के संरक्षक रवैये की आलोचना करते हुए 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इस आह्वान पर 22 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा अम्बिकापुर में बनारस रोड पर बीटीआई के पास चक्काजाम करेगी।
बनारस रोड छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ता है। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों की आवाजाही रहती है। इस कारण बनारस रोड का चयन चक्काजाम के लिए किया गया है। चक्काजाम से एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहनों को मुक्त रखा गया है। चक्काजाम के लिए बनारस रोड में जो स्थल चयन में यह भी ध्यान रखा गया है कि इससे आम नागरिकों को आवागमन में तकलीफ न हो। चक्काजाम स्थल के आसपास आम नागरिकों के आवागमन के लिए कई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हैं।
चक्काजाम कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस चरणबद्ध बिजली न्याय आंदोलन के तहत डीई सीएसपीडीसीएल के नमनाकला स्थित कार्यालय का घेराव करेगी। घेराव के लिए चक्काजाम स्थल से ही कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिजली ऑफिस के घेराव के लिए दोपहर 2 बजे रैली की शक्ल में रवाना होंगे। इन दोनों कार्यक्रमों में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ,जिले के दसो ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी,सभी मंडल अध्यक्ष,सभी अनुसांगिक संगठन शामिल होंगे।