सरगुजा

नव प्रवेशित छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोगाम शुरु
21-Jul-2025 10:56 PM
नव प्रवेशित छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोगाम शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 जुलाई। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज, अम्बिकापुर के सभागार में सतत छ: दिवसीय 26 जुलाई तक चलने वाले इंडक्शन प्रोग्राम को नव प्रवेशित प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं 2025 हेतु  दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ किया गया।

 इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय   के परिचयात्मक टिप्पणी प्रस्तुत कर की गई। छात्रा आयुषी खाखा व समूह के द्वारा प्रार्थना गीत व छात्रा रेनू खेस द्वारा पवित्र बाईबल का पाठ किया गया । नव प्रवेशित छात्राओं का अभिनंदन छात्रा किरण व समूह के मधुर स्वागत गीत द्वारा किया गया। उपरान्त इसके महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ  ने नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए अपनी शुभाशीष उन्हें प्रदान  किया। उन्होंने छात्राओं से डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन व विचारों से प्रेरणा लेते हुए जीवन में कठोर परिश्रम करने व जीवन पर्यन्त सीखते रहने की अपील की।

नव प्रवेशित छात्राओं के शिक्षा के आधार को सुदृढ़ करने के निमित्त इस वर्ष से महाविद्यालय के सभी विभागों में ब्रिज कोर्स का संचालन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. सि. मंजू टोप्पो द्वारा महाविद्यालय की नियामवली को नव प्रवेशित छात्राओं के समक्ष विस्तार से बताया गया। रोचक व ज्ञान वर्धक शॉर्ट वीडियो   को दिखाया गया।

छात्रा आर्या नामदेव व छात्रा पदमा झा ने क्रमश: मंच पर अपने विचार रखें। नव प्रवेशित छात्राओं  हेतु प्रतिभा खोज के कार्यक्रम का भी संचालित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. कल्पना गुहा, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सम्पूर्ण शिक्षक गण व महाविद्यालय के छात्राओं  की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट