सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जुलाई। साइबर ठगी के लिए म्यूल एकाउंट प्रदान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार म्यूल अकाउंट खाता धारकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय रायपुर से दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। इसी क्रम में म्यूल एकाउंट खाता धारक प्रतीक कश्यप का खाता क्रमांक ऑनलाईन फ्रॉड के शिकायत से संबंधित होने पर मामले मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम द्वारा उक्त खाते का बैंक स्टेटमेण्ट प्राप्त किया गया है। बैंक स्टेटमेण्ट का अवलोकन करने पर पाया गया कि कुल 10 शिकायतों में देश के अलग-अलग राज्य से संबंधित ऑनलाईन साइबर ठगी की राशि कुल 1212000/- रूपये प्रतीक कंस्ट्रक्शन (प्रतीक कश्यप) पर प्राप्त किया गया है। खाता धारक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में धारा 318(4), 319(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर पूर्व में मामले के आरोपी प्रतीक कश्यप अंबिकापुर को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, एवं मामले में जांच की जा रही थी।
विवेचना के दौरान म्यूल अकाउंट खाता धारक अल्ताफ हुसैन अंसारी अम्बिकापुर के विरुद्ध साइबर पुलिस पोर्टल में 70 हजार रकम की ठगी के सम्बन्ध में ऑनलाईन शिकायत दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस टीम द्वारा खाताधारक को तलब कर पूछताछ की गई।
खाता धारक अल्ताफ हुसैन, फरीद अंसारी के झांसा में आकर यूकों बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाकर पासबुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड को फरीद अंसारी को देना बताया। पुलिस टीम द्वारा खाता धारक के कथन के आधार पर मामले में शामिल आरोपी फरीद अंसारी को तलब कर पूछताछ करने पर अपना नाम फरीद अंसारी अंबिकापुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए खाता धारक अल्ताफ हुसैन अंसारी से पासबुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड को लेकर उसके बदले 2000/- नगद रकम देकर पासबुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड को प्रतीक कश्यप के पास बेचना बताया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।