सरगुजा

पार्थ इवेंट की ओर से सावन में श्रृंगार मेला का आयोजन
20-Jul-2025 10:11 PM
पार्थ इवेंट की ओर से सावन में श्रृंगार मेला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 जुलाई। अंबिकापुर नगर के अलंकार ग्रीन होटल में पार्थ इवेंट की ओर से सावन की महीने में सावन श्रृंगार मेला का बृहद आयोजन किया गया।

लगातार चौथे साल इस भव्य आयोजन में सभी ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यह आयोजन सिर्फ महिलाओं और लड़कियों के लिए था, जिसकी थीम ग्रीन एवं सोलह श्रृंगार थी। जिन महिलाओं में टैलेंट है और उन्हें मौका नहीं मिलता,ऐसी घरेलू महिलाओं को पार्थ इवेंट ने एक मंच दिया।

इस आयोजन में समीक्षक के रूप में नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल के ग्राउंड होल्डर मौजूद थे। कांकेर से ममता प्रसाद मिसेज एशिया इंटरनेशनल, किरण रात्रे, आयशा फतिमा, शिल्पा साहू, अक्षिता डबराल, प्रीषिका जायसवाल, सहित अन्य मौजूद थे।

इस आयोजन की फाउंडर सविता सिंह ने बताया कि यह इवेंट सावन के महीने में आयोजित किया जाता है, जिसमें महिलाओं को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का एक मंच मिलता है। सावन के झूले ,सामूहिक रूप से गीत नृत्य, विशेष रूप से पेपर डांस इस आयोजन किया गया है। इसमें जो भी विजेता होता है उन्हें समीक्षकों के द्वारा क्राउन पहनाया जाता है।


अन्य पोस्ट