सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जुलाई। चर्च ऑफ गॉड वल्र्ड मिशन सोसाइटी (प्रधान पादरी किम जू चिअल, इसके बाद चर्च ऑफ गॉड) पूरी दुनिया में जीवन को साझा करने का जुनून फैला रहा है। चर्च ऑफ गॉड ने इस वर्ष भी रक्तदान करके रक्त की आपूर्ति को सुचारु रूप से बनाए रखने में सहायता की।
20 साल पहले दक्षिण कोरिया में शुरू हुआ ‘फसह के प्रेम के द्वारा जीवन देने के लिए विश्व रक्तदान ड्राइव’ हर देश में सक्रिय है, और 20 जुलाई को इसका आयोजन ‘अंबिकापुर में चर्च ऑफ गॉड’ में भी किया गया तथा कुल 101 यूनिट रक्त दान किया गया।
इस दिन, चर्च ऑफ गॉड के विश्वासियों, उनके परिवारों और पड़ोसियों सहित लगभग 250 लोगों ने राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर, में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में महापौर मंजूषा भगत, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर उपस्थित रहे।
रक्तदान में 250 प्रतिभागियों ने कुल 25850 मिलीलीटर रक्त का दान किया। दूसरों के साथ जीवन साझा करने वाले चर्च ऑफ गॉड के नेक कार्यों से प्रभावित होकर बहुत से नागरिक भी स्वेच्छा से रक्तदान में शामिल हुए।