सरगुजा

जन शिक्षण संस्थान में करियर काउंसिलिंग कार्यशाला
19-Jul-2025 9:58 PM
जन शिक्षण संस्थान में करियर काउंसिलिंग कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार की कार्य योजना के अंतर्गत जिला सरगुजा में 18 जुलाई को जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में एक दिवसीय करियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं व महिलाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।

कार्यशाला का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदेव राम प्रधान व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी  बसंत मिंज के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला में जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों एवं परामर्श दाताओं ने स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों एवं क्षेत्रों से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उनके स्तर, तथा उपलब्ध प्रशिक्षण संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी।

काउंसलिंग में छात्रों को बताया गया कि विभिन्न विषयों में अध्ययन कर वे किस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं, जैसे प्रशासनिक सेवाएं, बैंकिंग, तकनीकी क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि।

 साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से गिरीश गुप्ता (प्रोजेक्ट अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन एवं प्राचार्य, लाइवलीहुड कॉलेज, सरगुजा, डॉ. मोहन साहू साक्षरता परियोजना अधिकारी, सूरजपुर, एम. सिद्दीकी,निदेशक, जन शिक्षण संस्थान अंबिकापुर, नूतन सिन्हा,जिला मिशन समन्वयक, महिला सशक्तिकरण केंद्र- हब, नीलमणि एक्का जेंडर विशेषज्ञ, नेहा सिंह राजपूत, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने न केवल बालिकाओं व महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उन्हें सक्षम, सजग और स्वावलंबी बनने की प्रेरणा भी दी।


अन्य पोस्ट