सरगुजा

केंद्राध्यक्षों को व्यापम निर्देशों का प्रशिक्षण
19-Jul-2025 9:58 PM
केंद्राध्यक्षों को व्यापम निर्देशों का प्रशिक्षण

अंबिकापुर, 19 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था एवं परीक्षार्थियों के लिए नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश आगामी 20 जुलाई को होने वाले सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा से लागू होंगे। व्यापम द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन  में सरगुजा जिले के समन्वयक केंद्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में परीक्षा के नए नियमों की जानकारी देने केंद्राध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।इस बार व्यापम द्वारा सभी परीक्षा कक्ष में जैमर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि परीक्षा में नकल की किसी भी तरह की संभावना को रोका जा सके।

    व्यापम के निर्देशों के अनुसा 20 जुलाई को होने वाली सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो सकें। इस बार इन इंतजामों में जैमर की व्यवस्था भी शामिल है, जो परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग रोकने में मदद करेगा। इससे परीक्षार्थी नकल या अन्य अनियमितताओं में शामिल नहीं हो पायेंगे। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में  सहायक समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर डॉ अनिल सिन्हा ने  बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा मैनुअल पैट डाउन (हाथों से तलाशी) फ्रिसकिंग की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिस कर्मी यह कार्य करेंगे। महिला परीक्षार्थियों की फ्रिसकिंग का कार्य महिला पुलिस कर्मी से ही कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद पुलिस कर्मी में से एक-एक पुलिस कर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र के परिसर एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहेंगे ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि है कि वे सभी नियमों को भली भांति समझ लें,ताकि केंद्र में उन्हें कोई समस्या न हो। प्रशिक्षण सत्र को  डॉ राजकमल मिश्रा, डॉ एस एन पांडेय ने बताया कि व्यापम द्वारा परीक्षार्थीयों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व केन्द्र में पहुंचने के निर्देश दिए गए है ताकि उनका फ्रिसकिंग और सत्यापन किया जा सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के पहले परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे पहनकर परीक्षा केंद्र में आने के निर्देश दिये गये है जिसका पालन अवश्य करायें।

 साथ ही फुटवियर के रूप में चप्पल पहने। उन्होंने परीक्षार्थियों के कान और बालों का भलीभांति निरीक्षण करने कहा। निर्देश के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के पहले आधा घंटा में व समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में परीक्षा केन्द्र से बाहर न जाए। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना मना है जिसका पालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने कहा कि निर्देशों के पालन में किसी भी तरह की चूक न होने पाए।

इस अवसर पर  अंबिकापुर नगर के पांच परीक्षा केन्द्रों राजीव गांधी शासकीयमहाविद्यालय, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय , शासकीय पॉलिटेक्निक , शासकीय मल्टी पर्पज हायर सेकेंडरी स्कूल,  तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे। 20 जुलाई को जिले के पांच केंद्रों में सिविल और विद्युत एवं मैकेनिक सब इंजीनियर  की भर्ती परीक्षा होगी।


अन्य पोस्ट