सरगुजा
ड्रंक एंड ड्राइव: वाहन चालक पर 15 हजार जुर्माना
19-Jul-2025 9:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 19 जुलाई। ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में वाहन चालक को 15 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया।
चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग दौरान सोल्ड पल्सर मोटरसायकल के वाहन चालक को मौक़े पर रोक कर पूछताछ की गई। वाहन चालक द्वारा अपना नाम अमित तिर्की भरको थाना बतौली का होना बताया। वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर से मौक़े पर चेक किये जाने पर शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन चलाना एवं वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होना पाये जाने पर वाहन चालक के विरुद्ध धारा 185, 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
न्यायालय द्वारा उपरोक्त प्रकरण मे वाहन चालक को 15000/- रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे