सरगुजा

बिजली दरों में बढ़ोत्तरी, ब्लॉक कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन
16-Jul-2025 10:51 PM
बिजली दरों में बढ़ोत्तरी, ब्लॉक कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,16 जुलाई। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर के द्वारा देव तालाब के सामने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम जेई को ज्ञापन सौंपा है और भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली बिल दरों को वापस लेने मांग की गई।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान और जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के द्वारा 20 माह में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 80 पैसे की बढ़ोतर्रि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रैली के माध्यम से सहायक अभियंता कार्यालय पहुंच कर जे ई सचिन कुजूर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली बिल दरों को वापस लेने मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंहदेव,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव, कांग्रेस नेता रमेश जायसवाल दिनेश तायल ,शराफत अली, इरशाद खान, मंडल अध्यक्ष जगरोपण यादव, मुकेश सिंह ,सूरज सिंह, अजर राम चौधरी जसीमुद्दीन खान, वीरेंद्र सहदेव भानु राजवाड़े, मुजीब खान, राम सुजान द्विवेदी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट