सरगुजा

आवारा कुत्तों के काटने से हिरण की मौत
16-Jul-2025 10:50 PM
आवारा कुत्तों के काटने से हिरण की मौत

प्रभारी रेंजर ने कहा- वाहन व्यवस्था करने में हुई देरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

लखनपुर,16 जुलाई। जंगल से भटक कर गांव पहुंचे हिरण पर आवारा कुत्तों ने हमलाकर घायल कर दिया। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी। वन क्षेत्र अधिकारी ने माना -वहां व्यवस्था करने में देरी के कारण वन विभाग क ी टीम घटनास्थल पर देरी से पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में  शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार किया गया है।

बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे वन विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत चांदो सर्कल के सिरकोतगा स्कूल मैदान में बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे आवारा कुत्तों ने जंगल से भटक कर पहुंचे हिरण पर हमला कर घायल कर दिया।  घायल हिरण को तत्काल उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।

सूचना के बाद देरी से वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को कब्जे में लेकर लखनपुर वन विभाग कार्यालय लाया गया, जहां पशु चिकित्सा सफदर अली ने अधिकारियों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया और वन विभाग कार्यालय परिसर में ही विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। हिरण की उम्र 6 से 8 वर्ष बताया जा रहा है। दूसरे हिरण की मौजूदगी की सूचना मिलने पर टीम गठित कर हिरण की तलाश की जारही है।

इस संबंध में प्रभारी रेंजर कमलेश राय से फोन पर बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि घायल अवस्था में सिरकोतगा स्कूल मैदान में हिरण पड़ा हुआ है। वाहन व्यवस्था करने में देरी होने से वन विभाग की टीम देर से पहुंची, श्वास नली के काटने से  हिरण की मौत हो चुकी थी। गांव में दूसरे हिरण की सूचना पर चार लोगों की टीम गठित की गई और हिरण की तलाश शुरू की गई है।


अन्य पोस्ट