सरगुजा

विश्व युवा कौशल दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम
15-Jul-2025 11:03 PM
विश्व युवा कौशल दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 जुलाई। आज जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस के दसवें वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ललित पटेल सीएसएसडीए  डायरेक्टर एवं जन शिक्षण संस्थान सरगुजा से निदेशक एम सिद्दीकी की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना से शुरू हुआ, साथ ही इसी तारतम्य मे एम सिद्दीकी ने कहा कि युवाओं की भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के लिए ,युवाओं को रोजगार से जुड़े उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने पर है। इस योजना का उद्देश्य भारत वर्ष के युवाओं को उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि वे निजी क्षेत्र में नौकरी पा सकें।

इसी तारतम्य में मुख्य अतिथि ललित पटेल  एडिशनल डायरेक्टर ने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस एक ऐसा उत्सव है, जो हमारे मूल विश्वास को बढ़ाता है। साथ ही तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण युवाओं को आज के आर्थिक और सामाजिक बदलावों से निपटने में मदद करने और अधिक टिकाऊ और न्यायसंगत भविष्य सुनिश्चित करने में सहायक है। इस उपलक्ष्य में सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया।

 15 जुलाई को शुरू किया गया कौशल भारत मिशन, 2025 में एक गौरवशाली दशक है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा 15 से 21 जुलाई के बीच जनभागीदारी गतिविधियों का सक्रिय रूप से कार्यक्रम करने एवं सभी आयोजनों का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ाना, मिशन के प्रभाव को प्रदर्शित करना और कौशल विकास के माध्यम से 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के सामूहिक संकल्प को सुदृढ़ करना है। साथ ही कौशलकादशक, भारत के युवाओं को सशक्त बनाने का एक दशक, एक आत्मनिर्भर, विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी भारत की दिशा में प्रगति का एक दशक बनाने का है।


अन्य पोस्ट