सरगुजा

शादी का झांसा, रेप, आरोपी गिरफ्तार
20-Jun-2025 8:29 PM
शादी का झांसा, रेप, आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर, 20 जून। शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को बतौली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने6 जून को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता का परिचय 8 वर्ष पूर्व ग्राम करदना थाना बतौली निवासी रामगहन उफऱ् बबलू यादव से हुआ था। जानपहचान के बाद दोनों में बातचीत होती थी कि वर्ष 2018 में आरोपी रामगहन उफऱ् बबलू यादव प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर रेप किया, और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बतौली मे आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर पकडक़र पूछताछ क ी। आरोपी द्वारा अपना नाम रामगहन उफऱ् बबलू यादव करदना थाना बतौली का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट