सरगुजा

रेप, आरोपी फुफेरा भाई गिरफ्तार
25-May-2025 9:36 PM
रेप, आरोपी फुफेरा भाई गिरफ्तार

अंबिकापुर, 25 मई। फुफेरा भाई द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। बतौली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पीडि़ता चचेरी बहन पढ़ाई छोडक़र घर में ही दादा-दादी के साथ रहती है। मार्च 2025 में उसकी चचेरी बहन अपनी भाभी के साथ थाना बतौली क्षेत्रांतर्गत स्थित गांव गई हुई थी, साथ में उसका आरोपी फुफेरा भाई भी गया हुआ था। आरोपी फुफेरा भाई द्वारा रात्रि करीब 9 बजे पीडि़ता को बोला कि चलो घर से बाहर कहीं घूम के आते हैं। आरोपी द्वारा पीडि़ता को घुमाने ले जाने के बहाने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर कुआं स्थित खेत पर ले गया। जहां आरोपी फुफेरा भाई द्वारा पीडि़ता के साथ रेप किया है। उसके बाद हाल ही में आरोपी फुफेरा भाई के द्वारा पुन: पीडि़ता को गलत काम करने के लिए बोला, जिससे पीडि़ता काफी परेशान है।

प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट