सरगुजा
एपी सोनवानी को विदाई
07-May-2025 9:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,7 मई। सेवानिवृत्ति एक पड़ाव है,समाप्ति नहीं इसी भावना के साथ आज केदमा संकुल में पूर्व संकुल प्रभारी अयोध्या प्रसाद सोनवानी के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त हुए श्री सोनवानी को आज शिक्षक परिवार और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने मिलकर यादगार विदाई दी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षाविद शबलराम खांडेकर,सी एल दुबे,जागेश्वर साय पैकरा, केपी चौहान,पी आर तिर्की और घुरन सिंह उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे