सरगुजा

सरगुजा को मिली नई फायर फाइटिंग गाड़ी
21-Apr-2025 10:24 PM
 सरगुजा को मिली नई  फायर फाइटिंग गाड़ी

अम्बिकापुर विधायक-महापौर ने दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के समापन पर अम्बिकापुर को एक नए फायर फाइटिंग वाहन की सौगात मिली है। इस मौके पर अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और महापौर मंजूषा भगत ने नगर सेना एवं अग्निशमन कार्यालय परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में नगर निगम सभापति हरविंदर सिंह, वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे, संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय, जिला सेनानी एस.के. कठुतिया तथा उपनिरीक्षक संजय कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी और नगर सैनिक उपस्थित रहे।

नई वाहन की विशेषताएं

नया वाटर टेंडर फायर गाड़ी 6000 लीटर पानी की क्षमता वाला है और इसमें बीए सेट, होज पाइप, रेस्क्यू लाइट तथा अन्य आवश्यक उपकरण लगे हैं, जोकि आपातकालीन अग्निशमन एवं बचाव कार्यों में मददगार साबित होगा।

अग्निशमन विभाग की बढ़ी क्षमता

इस नए वाहन के शामिल होने से अब अम्बिकापुर अग्निशमन विभाग के पास कुल 7 फायर गाडिय़ाँ हो गई हैं, जिनमें 5 बड़ी और 2 छोटी गाडिय़ाँ शामिल हैं। यह उन्नति शहर की आपातकालीन सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करेगी। इस मौके पर अधिकारियों ने अग्निशमन सेवा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से आग से सुरक्षा हेतु जागरूक रहने की अपील की।


अन्य पोस्ट