सरगुजा

निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते जिपं सीईओ ने हितग्राहियों को सौंपे स्वीकृति पत्र
20-Apr-2025 8:26 PM
निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते जिपं सीईओ ने हितग्राहियों को सौंपे स्वीकृति पत्र

अम्बिकापुर, 20 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विशेष आवास पखवाड़ा मोर दुआर-साय सरकार के तहत जिला सीईओ विनय कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत सोनतराई में आवास प्लस 2.0 का सर्वे कार्य किया गया।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत सोनतराई में स्वयं पहुंचकर आवास प्लस एप के माध्यम से पात्र हितग्राही सुंदरी देवी/ अमर का आवास प्लस का सर्वे किया गया, जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए थे। इस दौरान हितग्राहियों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने गुन्जावती एवं चोंगो बाई को समय पर आवास पूर्ण करने पर उपहार भेंट कर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दीं।

इसके अतिरिक्त नवीन रूप से स्वीकृत प्रथम किस्त प्राप्त हितग्राहियों नेम्हंती, ममता लकड़ा, सुशीला पैंकरा, उमा कुशवाहा एवं बिन्दिया यादव को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिससे वे शीघ्रता से आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकें। सीईओ श्री अग्रवाल ने ग्राम पंचायत हरदीसांड के पीएम-जनमन योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों तथा ग्राम पंचायत बनेया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवास स्थलों का निरीक्षण किया और सभी हितग्राहियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु उत्साहित किया।

इस अवसर पर संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट